गुरुवार, 8 अगस्त 2024

लखनऊ :किस्त कटने का आया मैसेज खोलते ही खाते से कटे 60 हजार।||Lucknow:Message of installment deduction came, 60 thousand rupees deducted from the account as soon as it was opened.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किस्त कटने का आया मैसेज खोलते ही खाते से कटे 60 हजार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना में रहने वाले एक व्यापारी के मोबाइल पर कार की किस्त कटने का मैसेज आया। जैसे ही मैसेज देखने के लिए उसे खोला उनके खाते से हजारों रुपए कट गए।जिसकी सूचना साइबर सेल समेत पुलिस को दी पीजीआई पुलिस ने पीडित की तहरीर पर एक महीने बाद बीते बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
विस्तार:
पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 16 मे गणेश बहादुर परिवार के साथ रहते हैं।
उन्होंने बताया कि बीती 05 जुलाई को सुबह 08.49 पर मोबाइल मे मैसेज आया कि  खाता संख्या 30076212095 से गाड़ी की किस्त कट गई है। जब मैसेज देखने के लिए मैसेज को ओपन किया तो खाते से दस हजार कर के छह बार में 60 हजार रुपए कट गया। और उसके बाद फर्जी फोन भी आया । फोन को रिसीव किया तो कोई आवाज नहीं आई। पीडित की तहरीर पर
पीजीआई पुलिस ने एक महीने बाद 6 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।