अम्बेडकर नगर :
स्वतंत्रता दिवस के 77वीं वर्षगाठ के अवसर पर वृहद स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अवगत कराया की 15 अगस्त 2024, राष्ट्र की गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास और बलिदान की याद दिलाने वाला 78वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत रूप से सादगी के साथ आकर्षक ढंग के मनाया जाएगा।इस अवसर पर 13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तीरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड बाजे के साथ एवं गणमान्य नागरिकों के साथ प्रभात फेरी क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम अकबरपुर से निकली जाएगी जो राम मनोहर लोहिया चौक शाहजहांपुर पहुंचेगी गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया, श्री गांधी आश्रम अकबरपुर में गांधी जी की प्रतिमा, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा एवं अन्य महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके उपरांत प्रातः 8:00 बजे सभी सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयों/संस्थानों पर कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यालय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय तिरंगा झंडे के महत्व, देशभक्ति तथा अमर बलिदानियों तथा सभी समाज के महापुरुषों के कृत्यों का स्मरण, धर्मनिरपेक्षता की मूल अवधारणा, पंचायती राज व्यवस्था के उद्देश्यों, समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के साथ सामाजिक न्याय आदि से संबंधित प्रेरक प्रसंग दोहराये जाएंगे जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ-निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परंपरागत एकता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थानों में इस अवसर पर राष्ट्रगान जन गण मन का सामूहिक गायन हो, विद्यार्थियों मे देशभक्ति के प्रेरक प्रसंग दोहराई जाये , देश प्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक आदि प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समस्त जनपद वासियों से हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम की दृष्टिगत अपील करते हुए लोगों से कहा कि अपने-अपने घरों/ दुकानों आदि पर झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए राष्ट्र के आन- बान-शान तिरंगा को आवश्यक फहराएं तथा उसके साथ सेल्फी,रील वीडियो,झंडे के साथ फोटो अथवा देश भक्ति झंडा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करेंसाथ-साथ समस्त सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयों /वाणिज्य प्रतिष्ठानों/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों/ शैक्षणिक प्रतिष्ठानों/ आंगनबाड़ी केंद्रो/ अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए झंडा फहराने व हर घर तिरंगा अभियान संबंधित अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें।