सोमवार, 5 अगस्त 2024

लखनऊ :रिटायर होमगार्ड अधिकारी के पेंशन खाते से निकले 96 हजार रूपये।||Lucknow: 96 thousand rupees withdrawn from the pension account of a retired Home Guard officer.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रिटायर होमगार्ड अधिकारी के पेंशन खाते से निकले 96 हजार रूपये।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर सेनानी विहार में रहने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी के पेंशन खाते से दो बार में 96 हजार रूपये निकल गए।खाता धारक के बेटे की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के शारदा नगर दो रजनी खंड सेनानी विहार में होमगार्ड्स मुख्यालय प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त बृषवाहन सिंह अपने परिवार के साथ रहते है | बेटे धीरज सिंह के मुताबिक उनके पिता का यूको बैंक में पेंशन खाता है | जिसे खाते से बीते 30 अप्रैल और 1 मई को कुल 96 हजार रुपया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई माध्यम से ट्रांसफर कर लिया गया | जिसकी जानकारी होने पर खाताधारक के बेटे ने आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है | बेटे की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |