रविवार, 25 अगस्त 2024

अम्बेडकर नगर :सुसाइड नोट लिख नवविवाहित ने फांसी लगा दे दी जान,घर मे मचा कोहरमा।||Ambedkar Nagar :After writing a suicide note, the newly married woman committed suicide by hanging herself, causing chaos in the house.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर  :
सुसाइड नोट लिख नवविवाहित ने फांसी लगा दे दी जान,घर मे मचा कोहरमा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।। 
 दो टूक : अंबेडकर नगर के थाना महरुआ क्षेत्र ग्राम नरहरपुर में एक नवविवाहिता ने 
व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दिया। शव फंदे पर लटकता देख घर मे कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सक्षम अधिकारी की मौजूदगी मे विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। जिस समय फांसी लगाई गई थी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार धर्मसेन उर्फ अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम कुमार ग्राम- नरहरपुर थाना- महरुआ जिला- अंबेडकर नगर  के रहने वाले है पास की बाजार नरहरपुर में मेडिकल स्टोर चलाते है। हाल ही में इनकी शादी जनपद सुल्तानपुर थाना जयसिंहपुर क्षेत्र ग्राम सोनूपारा में हुई थी इनकी नवविवाहित पत्नी ने रविवार दोपहर खुदकुशी करने से पहले व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट लिख अपने भाई-बहन पति अन्य परिजन को अपने मोबाइल से व्हाट्सएप कर सुसाइड कर लिया । सुसाइड मैसेज में कहा था कि मैं अपने मर्जी से फांसी लगाने जा रही हूं। मृतका का भाई मैसेज देखते बहन के घर पहुच गया लेकिन दरवाजा अन्दर.से बंद था। इसी  बीच पति भी मैसेज देखकर घर पहुचा। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर घर मे घुसे तो तब तक देर हो गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना महरुआ की पुलिस मयफोर्स सहित पहुंची व क्षेत्राधिकारी भीटी भी मौके पर पहुंचे और फंदे से लटकी लाश को उतारा गया। पुलिस लिखा-पढ़ी करके लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।