अम्बेडकर नगर :
अराजकतत्वों ने प्रभु श्रीराम की प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र में शहजादपुर फौव्वारा तिराहा के पास लगी भगवान श्रीराम की प्रतिमा को नशे की हालत में युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को पकड़ कर थाने ले गई। भगवान श्रीराम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते हुए युवक का वीडियो सामने आया है।मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाला आरोपी युवक पुलिस का लोगो लगा हुआ टीशर्ट पहना हुआ है। जिसको लेकर कई तरीके की चर्चाएं है। प्रतिमा टूटने की खबर पर डीएम अविनाश सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेकर मूर्ति को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया।अकबरपुर थाना इलाके के शहजादपुर फौव्वारा तिराहे के पास लगी भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर एक युवक अचानक चढ़ गया। युवक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने लगा। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करता देख आसपास के लोगों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया।प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। प्रतिमा तोड़ने वाले युवक क़ी पहचान बीरबल पुत्र राम नेवल निवासी रतनपुर के रूप मे हुई।थानाध्यक्ष बीबी सिंह ने बताया कि शहजादपुर फौव्वारा तिराहे के पास लगी भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर युवक अचानक चढ़ गया। युवक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने लगा। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करता देख आसपास के लोगों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। युवक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। युवक नशे की हालत में दिखाई दे रहा था। जांच की जा रही है।