अम्बेडकर नगर :
घूसा लेने वाला नायब तहसीलदार का चालक गिरफ्तार।।
जांचोपरांत DM के आदेश पर कार्यवाही हुई।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के भीटी तहसील के नायब तहसीलदार के चालक ने काम के बदले डेढ़ लाख रुपए ले लेने के आरोप में जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर गिरफ्तार करा दिया निजी चालक के खिलाफ थाने में केस दर्ज भी कर दिया गया टांडा के पकड़ी भोजपुर निवासी ज्ञानचंद्र का टांडा में भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले भीटी से टांडा तहसील गए एक राजस्व अधिकारी के नाम पर अहिरौली थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने रकम ले ली। देवेंद्र भीटी तहसील में नायब तहसीलदार की गाड़ी चलाता है। उसकी गाड़ी अनुबंध पर लगी हुई थी। इसी के चलते उसने अपनी पहुंच का हवाला देते हुए ज्ञानचंद्र से वसूली कर ली लेकिन काम भी नहीं हुआ। उसने पैसा भी वापस नहीं किया। इस बीच ज्ञानचंद्र शनिवार को भीटी पहुंच गए। वहां डीएम अविनाश सिंह ने मामला सुनते ही आरोपी देवेंद्र से पूछा तो उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे वहीं से गिरफ्तार करा दिया। बाद में ज्ञानचंद्र की तहरीर पर भीटी थाने में केस भी दर्ज कर लिया गया। डीएम ने देर शाम कहा कि सरकारी कार्यालयों को दलाल मुक्त बनाने की कड़ी में यह कड़ा फैसला लिया गया है। सभी कार्यालयों को लेकर इसी तरह की निगरानी और सख्ती बरती जा रही है।