बुधवार, 14 अगस्त 2024

अम्बेडकर नगर : हर घर तिरंगा तहर अमृत मिनीमैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।||Ambedkar Nagar : Every home Tiranga Tahar Amrit Mini Marathon race competition was organized.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
हर घर तिरंगा तहर अमृत मिनीमैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।
|| ए के चतुर्वेदी ||
दो टूक :अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा 14 अगस्त, 2024 को प्रातः 08ः30 बजे से पुरूष एवं महिला वर्ग में अमृत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त मैराथन फुहारा तिराहा शहजाद पुर से प्रारम्भ होकर तहसील तिराहे से होते हुए बस स्टाप एवं पटेल तिराहे से होकर राजकीय हवाई पट्टी, अम्बेडकरनगर पर समाप्त हुई। जिसमें जनपद अम्बेडकरनगर के इच्छुक 64 पुरूष एवं 27 महिला सहित कुल 91 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एसडीएम सौरभ शुक्ला, क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या, जिला ओलंपिक सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह उपस्थित रहे।जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उक्त मैराथन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया गया।उक्त मैराथन में पुरूष वर्ग में कुलदीप यादव ने प्रथम, मंदीप यादव ने द्वितीय, पवन प्रजापति ने तृतीय, विशाल वर्मा ने चौथा, भूपेन्द्र निषाद ने पांचवा एवं राहुल कुमार ने छठा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में अनामिका ने प्रथम, मोहिनी ने द्वितीय, शालिनी ने तृतीय, रेनू प्रजापति ने चौथा, अर्चना ने पांचवा तथा प्रतिज्ञा ने छठा स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 15 अगस्त, 2024 को  जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीएम सदर सौरभ शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी, सचिव जिला ओलम्पिक संघ डा0 हनुमान प्रताप सिंह,अतुल सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, समस्त प्रशिक्षक देशपाल सिंह, सुमेधा यादव, अदनान अहमद, अमित, अभिषेक उपाध्याय, शिल्पी गौतम, सत्यम सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थि थे।अन्त में क्रीड़ाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 09ः00 बजे से राजकीय हवाई पट्टी पर पुरूष एवं महिला वर्ग में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। जनपद अम्बेडकरनगर के इच्छुक पुरूष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी उक्त क्रास कन्ट्री में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में पंजीकरण निःशुल्क है।यह प्रतियोगिता जिला स्तर की है, इसमें किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।