अम्बेडकर नगर :
एसी में यात्रा करने वाला फर्जी टीटी हुआ गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम पटना से इंदौर जा रही गाडी संख्या 19322 से आरपीएफ पुलिस ने एसी की यात्रा कर रहे एक फर्जी टीटी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार
पटना से इंदौर जा रही गाडी संख्या 19322 से एक युवक अपने को टीटी बताकर जौनपुर से लखनऊ के लिए थर्ड एसी में रनिंग स्टाफ टीटीई से सीट की डिमांड करने लगा। वाराणसी के ऑन ड्यूटी टीटीई संजय कुमार भारती को जब कुछ शक हुआ तो उसने उस फर्जी टीटीई का आई कार्ड मांग लिया।जांच में जब उस फर्जी टीटीई का आई कार्ड फर्जी निकला तो संजय कुमार भारती ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो सुरक्षा नियंत्रण कच्छ लखनऊ की सूचना पर पहले से मौजूद आर.पी.एफ.को ऑन ड्यूटी टी.टी.ई. संजय कुमार भारती, वाराणसी ने एक मेमो देते हुए फर्जी टी.टी.ई. को उनके हवाले कर दिया गया। अकबरपुर आरपीएफ प्रभारी जी0 एस0 गौतम ने बताया कि जामा तलाशी में उस फर्जी टीटीई के पास मार्तण्ड रुबाब टी सी, देहरादून नाम का फर्जी पहचान पत्र मिलाlउसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान स्वतंत्र कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र कुमार शर्मा निवासी पूरेमऊ महरेव जौनपुर के रूप मे हुइ है।आरपीएफ प्रभारी जी0 एस0 गौतम ने बताया कि मामला जीआरपी से जुड़ा होने के कारण फर्जी टीटीई स्वतंत्र कुमार शर्मा को जीआरपी अकबरपुर के सुपुर्द कर दिया गयाIमगंलवार को जीआरपी अकबरपुर ने फर्जी टीटीई के विरुद्ध अपराध संख्या 0010/24 धारा यू/एस 318(2),319(2),324(3), 336 (3) बी एन एस 2023 व सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 की धारा 3 के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजने के साथ ही घटना स्थल शाहगंज होने के कारण मामला जीआरपी जौनपुर को स्थानान्तरित कर दिया गयाl