शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

अम्बेडकर नगर : कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा हुई सम्पन्न।||Ambedkar Nagar : Police recruitment exam was conducted on the first day amid tight security.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा हुई सम्पन्न।।
जिले के 11 केंद्रों पर हुई पुलिस भर्ती परीक्षा,कक्ष निरीक्षक नहीं ले जा सके मोबाइल।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच 11 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गयी है। पुलिस भर्ती परीक्षा को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पहली पाली में कुल 3912 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी।पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हो गई है। सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुँच गए। सुबह 8.45 से कड़ी निगरानी के बीच परिक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। गेट पर पुलिस कर्मी द्वारा परिक्षार्थियों की तलाशी की गयी और बायोमेट्रिक और आधार कार्ड से ई केवाईसी कराने के बाद प्रवेश दिया गया।परीक्षा को शान्तिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन द्वारा 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 11 पुलिस के केंद्र अधिकारी बनाये गए है। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वही परीक्षा केंद्र पर परिक्षार्थियों के साथ कक्ष निरीक्षक को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंधित किया गया है।