अम्बेडकरनगर :
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद निकाली श्रीकृष्ण शोभायात्रा।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में अगले बरस जल्द आने वादे के साथ राधाकृष्ण की प्रतिमा को बुधवार रात्रि को शोभायात्रा निकालकर विदाई दी गई। श्री बाला जी शक्ति समिति हनुमानगढ़ी संगत मंदिर के सामने कमेटी की ओर से स्थापित प्रतिमा का विदाई करने के लिए धूमधाम से यात्रा निकाली गई। श्री कृष्ण के जयकारों के बीच निकाली यात्रा शहीद पार्क ,यादव चौराहा,मालीपुर त्रिमुहानी ,जमालपुर चौराहा से होते हुए वापस शहीद पार्क
पंहुचकर तमसा तट पर पंहुची। यात्रा की कमान अध्यक्ष मनोज पांडे, उपाध्यक्ष शनि जायसवाल समेत युवाओं ने संभाली । विदाई से पूर्व शशिकांत,विकाश निषाद,सोनू गौड़, छोटू समेत लोगों ने प्रतिमा की आरती की। आरती उतारा कर विदाई दी गई । डीजे के साथ निकाली गई भगवान की विसर्जन शोभायात्रा में भारी संख्या में स्थानीय भक्तों ने हिस्सा लेकर भगवान के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया।जगह-जगह श्रद्धालु आरती कर रहे थे। वहीं मूर्ति से विसर्जन से पूर्व नगर भ्रमण के दौरान झांकी यात्रा को रोकवाकर एम्बुलेंस को जाम से नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने निकलवाया। इस अवसर पर आशीष सोनी,अजीत निषाद,आनंद जायसवाल, सप्रिय गोयल,रोशन सोनकर,अमित गुप्त,कमलेश यादव,शिवम जयसवाल,सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन मुस्तैद रही।