अम्बेडकरनगर :
रविवार को वाहन फिटनेस शिविर का होगा आयोजन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुपालन में परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद अम्बेडकरनगर में विद्यालयों में संचालित समस्त स्कूल वाहनों एवं अन्य बसी जिनका विगत माह में फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हो गया है, उन विद्यालय प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों/ संचालकों को एक मौका देते हुए 04 अगस्त 2024 दिन रविवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय अम्बेडकरनगर पर फिटनेस शिविर का आयोजन किया गया है। सभी प्रबंधकों / बस संचालकों / स्वामियों को सूचित किया जाता है, कि वाहन से सम्बधित अन्य प्रपत्र (बीमा, प्रदूषण, कर जमा प्रमाण पत्र) अद्यतन कराते हुए अपनी बसों को 04 अगस्त 2024 सुबह 9.00 बजे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय अम्बेडकरनगर पर भेजकर फिटनेस कराकर, प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले।विफल रहने पर किसी भी कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगें।