शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

अम्बेडकरनगर : विहिप ने बांग्लादेश में हो रहे अल्प संख्यकों परत्याचार को लेकर किया धरना प्रदर्शन।||Ambedkar Nagar : VHP staged a protest against the atrocities against minorities in Bangladesh.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
विहिप ने बांग्लादेश में हो रहे अल्प संख्यकों परत्याचार को लेकर किया धरना प्रदर्शन।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : बांग्लादेश में तख्ता पलट की वर्तमान घटनाओं व कट्टरपंथियों द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के कारण बांग्लादेश में हिंदू समाज पर अत्याचारों की सीमा पार हो गई। वहां ना हिंदुओं की जान सुरक्षित है ना बहन बेटियों की इज्जत ना ही हिंदू मठ मंदिर सुरक्षित है। मंदिरों में घुसना मूर्तियों को खंडित करना महिलाओं पर अत्याचार आगजनी जैसे कृत्य इस्लामी जिहादियों द्वारा किए जा रहे हैं।दर्जनों आगजनी की घटनाओं में हिंदू समाज एवं अन्य बांग्लादेशी अल्पसंख्यक समाज के अनेकों लोगों के प्राण जा चुके हैं। स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है चाहे वह इस्कॉन मंदिर हो चाहे बौद्धौं का पूजा स्थल हो वह भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं ऐसा देखने में आया कि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर तक की प्रतिमा इन जेहादियों द्वारा तोड़ी गई ।मान्यवर इन वीभत्स कांडों को देखकर हिंदुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है विश्व हिंदू परिषद आपके माध्यम से बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है कि वह इस हेतु बांग्लादेश पर दबाव बनाए जिससे कि वहां,पीड़ित अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले,जान माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले,जिहादी दंगाइयों के खिलाफ कठोरता कार्रवाई की मांग,ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जाएं,बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन का अधिकार सुनिश्चित किया जाए।बॉर्डर पर जो भी हिन्दू आ रहें हैं उनको सुरक्षित किया जाय न की उन्हें वापस मौत के मुंह में भेज दिया जाय। 
सभी लोगों सभा को संबोधित किया और सभी हिन्दू संगठनो ने सभी हिन्दू एक जुट हों आज एक नारा भी दिया गया।जाति- पाति  की करो विदाई,
हिन्दू हिन्दू भाई भाई।इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न संगठनो की उपस्तिति रही।विश्व हिन्दू परिषद् से जिला अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,कार्याध्यक्ष हृदयमणि मिश्रा,सह मंत्री संजय पाण्डेय , धर्माचार्य संपर्क अखिलेश श्रीवास्तव, नगर संयोजक राकेश सिंह,गगन मौर्या, चन्द्रिका प्रसाद,इंद्रजीत चौरसिया,बृजेश यादव, उदयराज पटेल,धर्म जागरण से दिनेश प्रताप सिंह प्रान्त पधाधिकारी, बलराम मिश्रा सह संस्कृत प्रमुख,प्रहलाद गुप्ता संयोजक धर्म रक्षा समिति, चन्द्रिका धर्म रक्षा,स्वामी आत्माराम हिन्दू माहसभा, राजेश त्रिपाठी अखिल भारतीय ब्रह्माण्ड माह सभा जिला अध्यक्ष, हरिशंकर तिवारी  जिला सलाहकार अखिल भारतीय ब्राम्हण माह सभा, जनार्दन पाण्डेय, मीरा पाण्डेय महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी, अनरूद्ध तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।