बुधवार, 14 अगस्त 2024

अम्बेडकरनगर:अकबरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की मौत,चढ़ते वक्त पैर फिसला।||Ambedkar Nagar:A passenger died after being hit by a train in Akbarpur, his feet slipped while boarding.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
अकबरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से यात्री  की मौत,चढ़ते वक्त पैर फिसला।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन सरजू जमुना एक्सप्रेस में चढ़ते हुए पैर फिसल जाने से एक यात्री ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। घटना से स्टेशन परिसर मे हड़कंप मच गया। जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने मौके पर पहुचकर यात्री के शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त समस्तीपुर जनपद के बेलसंडी तारा निवासी
मोहम्मद नौशेर अपने पत्नी और अपने बच्चों के साथ किछौछा दरगाह जियारत करने आए हुए थे वहां से घर जाते समय बीते मंगलवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन सरजू जमुना एक्सप्रेस से अपने पत्नी और बच्चों के साथ अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर बैठ घर जाने का प्रयास कर रहे थे बच्चे और पत्नी गाड़ी में बैठ गए थे नौशेर जैसे बैठने लगा तो ट्रेन चलने लगी बैठते समय पैर अचानक फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ गया जिससे काटकर मोहम्मद नौशेर की मौत हो गई रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अकबरपुर सहायक उप निरीक्षक दलवीर सिंह कांस्टेबल चंद्रभान यादव और थानाध्यक्ष अजय कुमार उप निरीक्षक सरोज कुमार हेड कांस्टेबल विजय चंद्र हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव कांस्टेबल पवन कुमार तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पंचनामा करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया l