सोमवार, 19 अगस्त 2024

अम्बेडकरनगर :दरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान।||Ambedkar Nagar:Horrified by the brutality of the brutes, the girl committed suicide by hanging herself.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
दरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :  अंबेडकर नगर थाना राजेसुल्तानपुर इलाके मे रहने वाली युवती दरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित पिता ने बताया कि पुलिस अपने हिसाब से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया है।।17 अगस्त बदहवास हालत मे युवती ने घर पहुचकर बीती दस्तान बताने के बाद खुदकुशी कर ली।
विस्तार:
बता दे बीते शनिवार को 21 वर्षीया छात्रा घर पर फांसी लगाकर जान दे दिया और फांसी लगाने से पूर्व परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई थी जिसमें तीन चार युवकों को गाली गलौज व दरिंदगी करने की बात कही थी और उसके कुछ देर बाद घर में ही फांसी लगाकर जान दे दिया।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है और आरोप लगाया गया है कि 16 अगस्त को रात में सत्यम उर्फ भोला यादव ग्राम समडीह, हरिश्याम यादव अलाउद्दीनपुर, समीर खान कादीपुर बहला फुसलाकर कर सत्यम के घर ले गए और दूसरे दिन 11 बजे दोपहर में पचरी विद्यालय जनपद आजमगढ़ दयनीय दशा में छोड़कर चले गए जानकारी होने पर परिजन उसे घर ले आए जहां युवती ने आत्महत्या कर लिया परिजन आनन फानन में जहांगीरगंज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमोर्टम हेतु भेज दिया है जहां वीडीओ ग्राफी एवं डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा फिलहाल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है और शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।बताते चलें कि बीते दिसम्बर माह के आखिरी सप्ताह में ग्राम समडीह की एक बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाकर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था।