अम्बेडकरनगर :
देवी प्रतिमा का भारत माता के रूप में भव्य श्रृंगार,बना आकर्षण का केंद्र।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में देश की आजादी की 78वां वर्षगांठ गुरुवार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।आयोजित हुए विविध कार्यक्रमों ने लोगों में देश प्रेम का संचार किया। श्री शीतला माता मठिया मंदिर में प्रतिदिन अलग अलग रूप में मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया जाता है। इसी क्रम में देर शाम को मां के सेवक नीरज जलालपुरी उनके सहयोगियों दिशांत गुप्त,अभिषेक समेत द्वारा भारत माता के रूप मां शीतला का भव्य श्रृंगार और गर्भगृह को सजाया गया। केसरिया,सफेद और हरा रंग का उपयोग कर अनोखा सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अनोखे प्रयास की दर्शन करने आए विकाश निषाद,आनंद जायसवाल,अमित गुप्ता समेत श्रद्धालुओ द्वारा सराहना की गई। वहीं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल,काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।