गुरुवार, 29 अगस्त 2024

आजमगढ़ : बिना सुने मुकदमों का निस्तारण किये जाने पर अधिवक्ताओं मे आक्रोश,सौपा ज्ञापन।।||Azamgarh : Advocates angry over settlement of cases without hearing, submitted memorandum.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
बिना सुने मुकदमों का निस्तारण किये जाने पर अधिवक्ताओं मे आक्रोश,सौपा ज्ञापन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर  तहसीलदार और अपर तहसीलदार के न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मुकदमों में  अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार  द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित  अधिवक्ताओ ने बृहस्पतिवार को तहसीलदार  के खिलाफ बार मंत्री घनश्याम तिवारी और अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व  में  तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन  एसडीएम को सौंपा । 
 घनश्याम तिवारी ने कहा कि  मुकदमों की   तिथि बदलकर बिना सुनवाई  किए आदेश पारित कर दिया जाता है। जो नियम और कानून के खिलाफ है। ऐसी दशा में  बाद कारिओ की हकतलफी हुई है।
हम सभी अधिवक्ता  मांग करते है। की इस प्रकरण में जुड़े सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाय यदि ऐसा नहीं होता है तो यह विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। इस श्रीराम यादव ,पूर्व अध्यक्ष इंदु शेखर पाठक , रमेशचंद्र शुक्ला,  प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लाल चन्द यादव, अति राम यादव, संजय कुमार यादव, इश्तियाक अहमद, फूल फूलपुर ।  तहसीलदार और अपर तहसीलदार के न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मुकदमों में  अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार  द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित  अधिवक्ता ओ ने बृहस्पतिवार को तहसीलदार  के खिलाफ मंत्री घनश्याम तिवारी और अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व  में  तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन  एसडीएम को सौंपा ।  घनश्याम तिवारी ने कहा कि  मुकदमों की   तिथि बदलकर बिना सुनवाई  किए आदेश पारित कर दिया जाता है। जो नियम और कानून के खिलाफ है। ऐसी दशा में  बाद कारिओ की हकतलफी हुई है।
हम सभी अधिवक्ता  मांग करते है। की इस प्रकरण में जुड़े सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाय यदि ऐसा नहीं होता है तो यह विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम यादव ,पूर्व अध्यक्ष इंदु शेखर पाठक , रमेशचंद्र शुक्ला,  प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लाल चन्द यादव,सतिराम यादव ,त्रिभुवन पाण्डेय , संजय कुमार यादव, इश्तियाक अहमद, फूल चन्द यादव, शमीम काजिम,राज कुमार ,सुभाष  ,ईश्वर देव मौर्य आदि रहे ।