आजमगढ़ :
अधिवक्ताओं ने डीडीसी के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन ।
फूलपुर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के जिला बार एसोसिएशन के समर्थन में मंगलवार को फूलपुर बार एसोसिएशन द्वारा संघ के अध्यक्ष श्री राम यादव के नेतृत्व में मुख्य राजस्व अधिकारी/डीडीसी की स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में प्रदेश के मुख्य मंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता अपना न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रखा। अधिवक्ता पूरे तहसील में भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ नारे लगाते हुए चक्रमण करते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचे। जहां महामंत्री घनश्याम तिवारी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन स्वीकार करने के लिए कहा इस मसले में संघ के महामंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि जिले का यह गंभीर मामला है। जिससे सभी लोग तंग आ गए है। योगी सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों का यह कारनामा शोभा नही देता है। भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत का पैसा अपने रिश्तेदार के खाते में मंगाता है जिसका सबूत जिला बार संघ के पास है ।संचालन महामंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। इस मौके पर बार संघ से जुड़े सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव,रमेश चंद शुक्ला , इश्तियाक अहमद ,अतुल राय ,शमीम काजिम ,महेन्द्र ,मुमताज अंसारी ,देशराज यादव , प्रदीप सिंह , सतिराम आदि लोग रहे ।