आजमगढ़ :
अराजक तत्वों ने दो गॉवो में अंबेडकर प्रतिमा किया खण्डित मचा बवाल।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पांती व मौलनापुर भेदौरा में अनुसूचित बस्ती के बगल लगा रोड के किनारे दो अंबेडकर प्रतिमाओं को अराजक तत्वों ने रात के समय में क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद आज दिन सोमवार की सुबह जैसे ही गांव के लोगों को जानकारी हुई इसको लेकर के जबरदस्त विरोध होना शुरू हो गया। इसकी सूचना जैसे ही अहरौला पुलिस को लगी तो थाना अध्यक्ष मनीष पाल और क्षेत्राधिकारी बुढनपुर किरण पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी बहुजन समाज पार्टी और दलित समाज के लोगों को किसी तरह समझा बूझाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए इन अधिकारियों ने नेताओं और ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया और घटनास्थल पर ही उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर थाना अध्यक्ष मनीष पाल ने तुरंत नई मूर्ति लगाने का फैसला किया और कप्तानगंज के तेरही से दो अंबेडकर प्रतिमाओं को मंगाकर लगवाने का कार्य शुरू कराया इसके बाद ग्रामीणों की जो भी मांग थी उसे पूरी कर दी गई और वही विरोध कर रहे लोगों का आक्रोश शांत हो गया। बता दे कि थाना क्षेत्र के ग्राम पाती में अनुसूचित बस्ती के बगल नहर रोड के किनारे बरसों पुराना लगा अंबेडकर प्रतिमा को बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने गांव के माहौल को बिगड़ने के लिए लगी अंबेडकर प्रतिमा को चेहरे से लेकर नीचे तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया तो वही थाना क्षेत्र के मौलनापुर में लगा अनुसूचित बस्ती के बगल नहर रोड के किनारे लगा अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने रात में ही तोड़ दिया सुबह 7:00 बजे के करीब जब गांव के लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा की तरफ ध्यान दिया तो क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखते ही लोगों का पारा आसमान चढ़ गया फिर क्या था विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ नेतागिरी शुरू हुई और देखते ही देखते 1 घंटे के अंदर ही जिले से तमाम बसपा के नेता यहां तक की पूर्व बसपा लोकसभा प्रत्याशी इंदु चौधरी भी और भीम आर्मी के लोग भी घटना स्तर पर पहुंच गए और कई तरीकों से सरकार विरोधी नारे और विरोध प्रदर्शन होने लगे इसकी सूचना जैसे ही अहरौला पुलिस को लगी तुरंत थाना अध्यक्ष मनीष पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और उच्च अधिकारियों के सहयोग से घटनास्थल पर ही लोगों को शांत कराया और नई मूर्ति लगवा कर समय के अनुसार सही सूझबूझ का परिचय दिया और वहीं से बड़ी घटना होते हुए बच गई इस मौके पर बसपा की प्रत्याशी इंदु चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष राम चंद्रजीत निषाद मंगल देव कमलेश राजभर संजय कुमार भीम आर्मी के भी कई नेता मौजूद रहे।।