आजमगढ़ :
ग्राम पंचायत कुरथुवा के प्रधानपद के उप चुनाव में अतुल सिंह हुए विजई ।
ग्रामीणों ने नए प्रधान का किया स्वागत
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के विकासखंड मार्टिनगंज के कुरथुवा गांव में हुए उपचुनाव की मतगणना मार्टिंगनज व्लाक मुख्यालय पर किया गया । 359 मतों विजयी हुए नए प्रधान अतुल सिंह का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
कुरथुवा पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में अतुल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशीला यादव पत्नी विनोद यादव को 359 मतों से पराजित किया । पंचायत चुनाव में कुल 1064 मत पड़े थे , जिसमें अतुल सिंह को 697 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 338 मत प्राप्त हुए थे । 29 खराब पाए गए । पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई । 359 मतों विजयी हुए नए प्रधान अतुल सिंह का कुरथुवा गांव के ग्रामीणों और समर्थकों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।