मंगलवार, 13 अगस्त 2024

आजमगढ़ : इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर हुआ व्याख्या ।।|Azamgarh : Explanation on how to make a career after Intermediate Biology.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर हुआ व्याख्या ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज स्थित महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल में जेसीआई फूलपुर कुँवर के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय  व्याख्यान शृंखला का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान विद्यालय के 150 बच्चों को इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें  विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
  कॉलेज ऑफ मेडिसिन हाएल विश्वविद्यालय, सऊदी अरब में एसोसिएट प्रोफेसर एवं उपनिदेशक क्वालिटी एंड डेवलोपमेन्ट डॉ मोहम्मद सलीम ने महर्षि अरबिंद पब्लिक स्कूल के 150 बच्चों को इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें  विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

वक्ता मोहम्मद सलीम ने कहा कि  इंटर के बाद बायोलॉजी विषय से करियर बनाने की असीमित संभावनाएं हैं । लक्ष्य बनाकर विषय के तैयारी करने की जरूरत है । उन्होंने छात्र छात्राओं  को करियर बनाने के विषय मे  अनेक टिप्स दिए । 
बता दें कि डॉ मोहम्मद सलीम की शिक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ से पूर्ण हुई है। कार्यक्रम में महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अखिलेश कुमार सिंह ने डॉ मोहम्मद सलीम का बुके एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
 इस अवसर पर महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल के  प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, प्राचार्य संजीव कुमार सिंह , जेसी फूलपुर कुँवर के  संस्थापक अध्यक्ष धीरज मिश्रा सहित विद्यालय के सभी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।