गुरुवार, 22 अगस्त 2024

आजमगढ़ : महिला डॉक्टर के संग हुई जघन्य काण्डसे भारी जनाक्रोश,विरोध प्रदर्शन।||Azamgarh: Heinous crime against a female doctorled to massive public outrage and protests.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
महिला डॉक्टर के संग हुई जघन्य काण्ड
से भारी जनाक्रोश,विरोध प्रदर्शन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने  के  विरोध में  जेड एफ एम सामाजिक संस्था तत्वावधान में फूलपुर नगर के नागा बाबा पोखरा पर धरना प्रदर्शन किया गया । इसके बाद पूरे समाज सेवियों ने फूलपुर नगर में  पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। तख्ती पर लिखे गए स्लोगन को लेकर नगर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध जताया । इस दौरान धरना में वक्ताओं ने दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग किया । 
विस्तार:
जेड एफ एम सामाजिक संस्था के लोगो ने फूलपुर नागा बाबा सरोवर पर धरना दिया गया । धरना में डम्पी तिवारी ने बंगाल की डाक्टर मौमिता और उत्तराखंड की डॉ तस्लीम जहां के साथ अमानवीय दुष्कर्म करके हत्या कर दी गयी । जो सरकार के उदासीनता की परिचायक हैं । महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार का रवैया सन्तोष जनक नही हैं । 
प्रवक्ता रफीक फुलपुरी ने कहा कि 
 बंगाल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार लोगों द्वारा जघन्य अपराध किया गया वह बहुत ही शर्मनाक है। अपराध करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। महिला उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है ।
देश और प्रदेश की सरकारे फेल हो गयी हैं । जबतक महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाकर फांसी की सजा का प्राविधान किया जाय । धरना के बाद फूलपुर नगर के रोडवेज ,  मंगल बाजार ,शनिचर बाजार ,भेली मंडी ,संकर तिराहा ,फूलपुर रोडवेज पर पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । नागा बाबा पोखरे पर समापन किया गया । 
प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया गया । पैदल मार्च के दौरान  लोगो  तख्ती पर लिखे गए स्लोगन को लेकर चल रहे थे।संचालन प्रवक्ता रफीक फुलपुरी ने किया।
 इस अवसर अधिवक्ता आफताब आलम ,रेखा ,डॉ राशिद,मुलायम यादव, पूर्व प्रधान धर्मेंद,शाहिद ,मुदस्सिर ,गुड्डू आदि रहे ।