शनिवार, 10 अगस्त 2024

आजमगढ़ : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन,छात्राओं ने निकाली गई प्रभातफेरी।||Azamgarh: Kakori Train Action Centenary Celebration was organized, girl students took out a Prabhatpheri.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन,छात्राओं ने निकाली गई प्रभातफेरी।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन शनिवार को  किया गया  ।कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर  किया। इस दौरान छात्राओं ने शहीदों को याद करते हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे 
 आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर जयसिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में आज की कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया ,साथ ही साथ छात्रों से अपील भी किया कि वह ऐसे कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागिता करें। यह कार्यक्रम भी शिक्षा का एक अंग है। आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होना चाहिए। इससे व्यक्तित्व का चौमुखी विकास होता है। मुख्य वक्ता डॉक्टर अशोक गुप्ता ने काकोरी ट्रेन एक्शन सहित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं से छात्राओं को अवगत कराया। स्वयंसेविका आयुषी ने "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशांं होगा" का वाचन करके शहीदों को याद किया ।कार्यक्रम का संचालन अरुण प्रताप यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुशील त्रिपाठी ने किया। 
 इस अवसर पर पूजा पल्लवी, डॉक्टर नंदलाल चौरसिया ,विजय कुमार शुक्ला, डॉ पूजा मौर्य ,डॉक्टर प्रतिभा देवी ,अरविंद कुमार ,डॉक्टर प्रगति दुबे, श्रीमती मोनिका देवी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं व छात्राओं में नंदिनी ,आयुषी ,राधिका ,रुखसार, अंशु आदि  उपस्थिति रहीं।