आजमगढ़ :
कुरथुवा गांव में प्रधान पद के उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना,कल होगा मतदान।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के विकास खंड मार्टिनगंज के कुर्थुवां गांव में प्रधान पद के उप चुनाव के लिए सोमवार को मार्टिनगंज विकास खंड से पोलिंग पार्टी मंगलवार को मतदान कराने के लिए रवाना हो गयी ।
तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार नें बताया कि कुरथुवा गांव में उप चुनाव प्रधान संघ अध्यक्ष मार्टिनगंज एवं कुरथुवा गांव के प्रधान शिवाजी सिंह के असामयिक मृत्यु हो जाने का कारण खाली पड़ी थी ।
कुरथुवा गाँव मे प्रधान पद के लिए मतदान मंगलवार को होगा।कुरथुवा गाँव मे अतुल सिंह और सुशीला देवी के बीच कांटे की टक्कर है । यही दो उम्मीदवार चुनावी जंग में अपनी अपनी भाग्य की जोर आजमाइश कर रहे है। प्रधानी पद का उपचुनाव कराने के लिए मार्टीनगंज से पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गयी है ।