सोमवार, 19 अगस्त 2024

आजमगढ़ : हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन,बहनों ने भाई के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र।||Azamgarh: Rakshabandhan was celebrated with great joy, sisters tied Raksha Sutra on their brother's wrist.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन,
बहनों ने भाई के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भाई ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और उपहार देकर खुशियां साझा किया। राखी बंधवाने के बाद भाई बहनों ने सोशल मीडिया पर स्टेट्स शेयर किया। इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन भी बनाए गए। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहुत सी बहनें मायके से भी आई। नगर के तमाम मोहल्लों में पर्व को लेकर काफी उत्साह रहा। राखी बांधने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
रक्षा बंधन के अवसर पर सुबह से ही मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। पर्व पर भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए बहनों ने उनके पसंद की मिठाइयां खरीदी। ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों की बिक्री इस बार ज्यादा देखी गई। मोतीचूर का लड्डू, बेसन का लड्डू आदि भी खूब बिका। इस दौरान चॉकलेट आदि की भी अच्छी बिक्री  खूब हुई।