आजमगढ़ :
साहब शादी के बाद पति ने घर से भगाया ,अब कहां जाऊ।।
◆ फूलपुर सीओ से पीड़िता ने लगाई गुहार
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर क्षेत्र मै रहने वालै युवती को शादी करने के बाद पति द्वारा घर से भगा दी गयी विवाहिता दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पीड़ा बताई है। पीड़िता गर्भवती भी है।
सिम्पल पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ओरिल बनपुरवा थाना पवई ने पवई थाने से न्याय न मिलने पर क्षेत्राधिकारी की शरण में पहुँची है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही आकाश पुत्र सुरेश द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं मर मुकदमा दर्ज कर पवई पुलिस द्वारा जेल भी भेजा गया था। 5 महीनें बाद जेल से छूटकर आने पर पीड़िता को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिया। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गयी। दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। शिकायत पर पुलिस द्वारा फिर से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फिर से पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी कर लिया और मुकदमें में समझौता करा लिया। कुछ दिन साथ रखने के बाद फिर से भगा दिया। पीड़िता द्वारा पवई थाने पर शिकायत की गई। पुलिस द्वारा फिर से मुकदमा दर्ज किया गया। इस बीच दबाव बनाकर फिर से समझौता कर लिया। पीड़िता का कहना है कि अब उसे फिर से घर से भगा दिया गया है। अपने घर मे रहने नहीं दिया जा रहा है। अब पीड़िता सीओ फूलपुर की शरण में है।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार का कहना प्रकरण के बारे थानाध्यक्ष पवई को अवगत कराया गया है । कार्यवाही के लिए कह दिया है ।