आजमगढ़ :
बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश दस दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के खानजहापुर चौक पर लगा 25केवीए का ट्रांसफार्मर दस दिनों से जला पड़ा हैं। कम्पलेन के बावजूद आज तक ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने बिरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान बाजारवासियों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल ट्रांसफार्मर बदले जाने किया मांग किया है ।
25 केवीए का ट्रांसफार्मर खानजहापुर चौक पर लगा हुआ है । इस भीषण गर्मी में लोग जलालत भरी जिंदगी का सामना कर रहे है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन है। केवल जेई द्वारा आश्ववासन ही मिल रहा है । बरईपुर पावर हाउस से की जाती है। सभी लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं। आज रविवार को व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। रबि प्रकाश सिंह ,अनिल, अतुल ,नविद ,प्रदीप चौरसिया ,अंकित मौर्य ,जीया बरनवाल, सोमारु चौरसिया आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग किया है ।
◆जेई ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि एक हफ्ते पहले कागज बनाकर वर्कशॉप को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भेज दिया गया है । वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर मिलते ही तुरंत बदल दिया जाएगा ।