रविवार, 4 अगस्त 2024

आजमगढ़:लाइनमैन के घर से लाखों के जेवरात समेत कीमती समान हुइ चोरी।||Azamgarh: Valuables including jewellery worth lakhs stolen from a lineman's house.||

शेयर करें:
आजमगढ़:
लाइनमैन के घर से लाखों के जेवरात समेत कीमती समान हुइ चोरी।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ जिले के फूलपुर स्थित 132 केवीए  बिजली कालोनी की दीवाल फांदकर  शनिवार की रात कमरे का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी सहित कुल दो लाख से अधिक  का माल पार कर दिया था।  घटना की जानकारी होने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है।
विस्तार
कोतवाली फूलपुर क्षेत्र 132 केवीए पावर स्टेशन  पर हरे राम मिश्रा टीजी सेकेंड लाइन मैन के पद पर तैनात है। इसी स्टेशन में आवासीय भवन भी है। जिसमे वे परिवार सहित रहते है। शनिवार को वे  कमरे में ताला बंद कर परिवार के साथ रिश्तेदारी चले गए थे।  रविवार को  जेई साहब द्वारा फोन कर बताया गया कि पीछे कमरे का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।  सूचना मिलने पर वे अपने घर आए, तो देखा, कि  घर का ताला टूटा था, अंदर सभी सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर मे रखे आलमारी में रखे  सोना चांदी के आभूषण एवं नगदी 48 हजार 500  रूपए सहित कुल लगभग  दो लाख से अधिक चोरी कर लिया गया है । पुलिस  ने  चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी  कॉलोनी में काम कर रही सफाई कर्मी का पुत्र  है ।  आरोपी की मां खुद अपने पुत्र से तंग है। उसने  इसके पहले भी  चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जो बिगत दिनों जेल से छूटकर आया है । फूलपुर प्रभारी निरीक्षक गंगा राम बिंद ने रविवार को बताया कि  एक आरोपी को सामान  के साथ  गिरफ्तार किया गया है।