रविवार, 11 अगस्त 2024

आजमगढ़ : माहुल में अंजुमन सज्जादिया के द्वारा निकाला गया जुलूसे हरम।||Azamgarh : Zuluse Haram taken out by Anjuman Sajjadiya in Mahul.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
माहुल में अंजुमन सज्जादिया के द्वारा निकाला गया जुलूसे हरम।।
।।  सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक :  करबला में शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में रविवार को माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में जुलूसे हरम निकाला गया। इसमे तीन अमारिया, ज़ुल्जेना, आबिदे बीमार का ताबूत उठाया गया। इस दौरान अजादारों ने  खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन रौज़ा  पर देर शाम को किया गया  ।
जुलूस में  चुनिंदा स्थानों पर  अंजुमन हाशमी , अंजुमन दस्ताए जैनुल एबा, अंजुमन रौनके इस्लाम,  अंजुमन आले एबा जीनतुल अजा  ने नोहा मातम सीना जनी कर खिराजे अकीदत पेश किया  कई स्थानों पर मजलिसे आयोजित की गई इसमे बाहर से बुलाये गए उलेमा मौलाना हसन मेहदी, मौलाना कैसर हुसैन, मौलाना मोहम्मद आबिद ज़ैदी, ,मौलाना शहवार हुसैन, काजमी मौलाना जनान असगर, मौलाई, मौलाना आरिफ खान, मौलाना सैयद शहनाज ज़ैदी, मौलाना अली मुर्तुजा आब्दी, मौलाना सैय्यद कासिम रजा  ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर तकरीर  किया । जुलूस का आगाज़ माहुल  कस्बे के डेवढ़ी से सुबह सात बजे  किया गया। दिन भर कस्बे में हजारों की संख्या में महिला पुरुष जलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस जब रौज़ा पहुचा तो वहां अन्जुमन सज्जदिया के लोगो ने जंज़ीर का मातम कर खिराजे अकीदत पेश किया। रौज़े पर  जुलूस की नकाबत( परिचय)  शायरे अहलेबैत ज़फ़र आज़मी ने अपने मख्सूस अंदाज़ में किया। अंजुमन गुलजारे  पंजातन दसमडा  की तरफ से  जनाबे सकीना की याद में  अजादारो के लिए पीने का पानी और शरबत की ब्ववस्था की गई थी। सदर  गयूर अब्बास और मंत्री जफर अब्बास ने सभी का  आभार प्रकट किया।  निज़ामत वसी रजा ने किया।