आजमगढ़ :
फूलपुर में आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।।
503 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज का लिया लाभ ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर सीएचसी पर शनिवार को आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान चिकित्सा शिविर में 503 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया गया।
आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर
में चर्म रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,मानसिक रोग, चाइल्ड स्पेशलिस्ट और फिजिशियन डॉक्टरों ने 503 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया । चिकित्सा शिविर का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान और चिकित्सा अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर शशिकांत, डॉक्टर चंद्रमुखी आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस मौके पर चिकित्साधिकारी डाक्टर अखिलेश कुमार,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव , शिखा ,पूजा ,परवीन आदि लोग रहे। संचालन डॉ आर बी बर्मा ने किया ।