दो टूक, गोण्डा- ब्लाक क्षेत्र इटियाथोक के कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बच्चों को फाइलेरिया के बारे में बताते हुए कहा कि यह रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। इसे हाथी पांव रोग भी कहते हैं। इससे बचाव के लिए अपने आस पास पानी न जमा होने दे, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें। बच्चों को जागरूक करने के लिए यहाँ चार्ट प्रतियोगिता कराई गई। इसमें शमा प्रथम, समायरा द्वितीय तथा अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नसीम अंसारी, दुर्गा प्रसाद, हरिनारायण मिश्र, सरोज पांडेय, प्रेम कुमारी समेत सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।