दो टूक, गोण्डा- उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुक्त न्यायालय में सरकार की ओर से राजस्व वादों की पैरवी के लिए कमिश्नरी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और उप्र पावर कारपोरेशन के पैनल अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी को जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) मंडलीय न्यायालय के पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। मोहल्ला रघुकुल नगर सिविल लाइंस निवासी वेद प्रकाश के चयन पर डीजीसी क्रिमनल बसंत शुक्ला, सिविल आनंदराज सिंह, राजस्व सुशील तिवारी, डीजीसी भारत सरकार, केके द्विवेदी, निवर्तमान डीजीसी राम शंकर पांडेय, केके मिश्रा, अधिवक्ता इजहार अहमद खां, रावेंद्र सिंह, आरबी सिंह, वीपी तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री चंद्रमणि तिवारी, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगमलाल द्विवेदी, महामंत्री दिनेश नारायण पांडेय, फौजादरी बार एसोसिएशन के महामंत्री अजेय विक्रम सिंह, मंत्री रितेश कुमार यादव, अभिषेक श्रीवास्तव के साथ ही तमाम अधिवक्ताओं ने हर्ष जताते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।