दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के तीतगाँव करुवापारा मे एक पोखरे मे शनिवार को प्लास्टिक बोरी मे बँधी हुई एक पुरानी लाश मिलने से लोगों मे ह्ड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने ह्त्या कर लाश को यहाँ फेंके जाने की आशंका जताई है। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाकर उसके पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने बताया की करीब 40 साल के अज्ञात व्यक्ति की पुरानी लाश बोरी मे एक तालाब मे मिली है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।