दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक कस्बे के सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज मे शनिवार को रसोई गैस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। छेदीपुरवा नगरीय गिर्द गोण्डा स्थित शिवम भारत गैस के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ मिश्रा ने टीम सहित यहाँ पहुंचकर बालिकाओ को गैस बचाने व इससे होने वाले हादसों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने घरेलु गैस के उपयोग में सावधानी बरतने को लेकर बालिकाओ को कई उपयोगी जानकारियां दी। गैस उपयोग करते हुए रसोई घर में सूती कपड़े का इस्तेमाल, गैस सिलेंडर से चूल्हा ऊपर रखने, समय समय पर पाइप की जांच करने, काम हो जाने के बाद रेगुलेटर को बंद करने, किसी कारण से सिलेंडर में आग लगे तो उस पर काबू पाने एवं गैस उपयोग के दौरान कंपनी के दिशा निर्देश का पूर्णत: पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। साथ मे रहे कौशल तिवारी (शिवम भारत गैस के) मकैनिक व कुंवर रामायन सिंह ने भी जरुरी जानकारिया प्रदान की। मौके पर उक्त स्कूल के प्रबंधक सुरेश नारायन पांडेय, प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, कीर्तिप्रकाश तिवारी, रामस्वरूप पांडेय, शिवशरण तिवारी आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।