सोमवार, 19 अगस्त 2024

गोण्डा- थाना इटियाथोक अंतर्गत तीतगांव करुवापारा के तालाब में मिले शव की घटना का हुआ खुलासा, एक अभियुक्ता गिरफ्तार

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत कुकरिहा पंचायत के तीतगांव करुवापारा स्थित तालाब में हाल मे ही एक व्यक्ति का शव मिला था। ग्रामीणों ने उसकी ह्त्या कर शव को तालाब मे फेके जाने की आशंका जताई थी। पुलिस जांच मे उसकी पहचान उसी गाँव के निवासी के रूप मे हुई थी। मृतक की पुत्री की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की थी। उक्त घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पूरी जानकारी देते हुए एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया की घटना का अनावरण करते हुए आरोपी अभियुक्ता शरीफुननिशा पत्नी बुद्धू निवासिनी कुकरिहा थाना इटियाथोक को कुकरिहा कब्रिस्तान मोड के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से आलाकत्ल दुपट्टा/ चुनरी व मृतक का फोन बरामद किया गया है।

एएसपी ने बताया की 17 अगस्त 2024 को शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीतगांव करूआपारा स्थित भकतिनिया तालाब से बोरे में बंधा हुआ एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल की जांच की गयी तथा फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।

इस दौरान मृतक की शिनाख्त कलामुद्दीन उर्फ भज्जे पुत्र स्व0 मोहम्मद अली नि0 कुकरिहा थाना इटियाथोक के रूप में हुई। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु भिजवाया गया। 

मृतक की पुत्री शहनाज की तहरीर पर स्थानीय थाना पर धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत हुआ। पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 इटियाथोक को घटना का खुलासा जल्द करने के निर्देश जारी किये गए थे। इसी क्रम मे 19 अगस्त को स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का अनावरण किया है। इस मामले मे आरोपी अभियुक्ता शरीफुननिशा पत्नी बुद्धू निवासिनी कुकरिहा थाना इटियाथोक को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से आलाकत्ल दुपट्टा/चुनरी व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई।

"ह्त्या की असली वजह" 

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता ने पुलिस को बताया कि कलामुद्दीन उर्फ भज्जे से उसके पिछले करीब 01 वर्ष से सम्बन्ध थे और घर पर काफी आना जाना था। कमालुद्दीन द्वारा पैसा व घरेलू सामान भी उसे खरीदकर दिया गया था। कलामुद्दीन व अभियुक्ता के मध्य पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा था क्योकि अभियुक्ता अन्य लोगो से भी मोबाइल से बात किया करती थी। इसको लेकर कलामुद्दीन द्वारा अपत्ति की जाती थी और इसी बात को लेकर गाली गलौज होती थी और अपने दिए हुए पैसे भी वह वापस मांगने लगा था, 15 अगस्त 2024 की रात्रि करीब 9 बजे कलामुद्दीन उसके घर जाकर गाली गलौज देने लगा। कई घण्टों तक घर के बाहर दोनो के बीच झगड़ा चला। काफी देर तक उसने कलामुद्दीन को घर से चले जाने के लिए कहा लेकिन नही जाने पर उसे घर के अन्दर बुला लिया। इस दौरान घर के सभी बच्चे सो रहे थे। उसने कलामुद्दीन को विश्वास में लेकर हंसी मजाक में उसी के गमछे से दोनो हाथ पीछे करके बांध दिया। उसके बाद अपनी ओढनी से उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने मृतक की ही लुंगी से उसे पोटली की तरह लपेट दिया तथा खाद के बोरे में भरकर बोरे को सिल दिया तथा बच्चों को जगाकर बोरी को उठाकर सिर पर लदवाया। बच्चों द्वारा पूछने पर की इसमें क्या है तो न बताकर बच्चों को डांट दिया। उसके बाद शव को सिर पर रखकर घर के पास स्थित भगतिनिया तालाब में पानी के नीचे दबा दिया।