शनिवार, 3 अगस्त 2024

गोण्डा- चाणक्य सेवा संस्थान ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मांगपत्र

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- चाणक्य सेवा संस्थान द्वारा पं हरिशंकर तिवारी के स्मृति में चबूतरा का निर्माण कर प्रतिमा स्थापना हेतु बनाए गए चबूतरे को गिराया गया, जिसके विरोध मे उसके पुनर्निर्माण के लिए मांगपत्र गोण्डा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, मौके पर रहे पदाधिकारी शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने बताया की शासन के इशारे पर चबूतरे को गिराया गया, इसकी हम लोग निंदा करते हैँ, कहा की 31 जुलाई 2024 को गोरखपुर जिला प्रशासन ने चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से कई बार द्विभ्रासक व 1996 से 2007 तक प्रदेश की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे पं हरिशंकर तिवारी के पैतृक ग्राम टांडा में ग्राम प्रधान व सस्त्रान्त नागरिकों द्वारा पं हरिशंकर की मूर्ति का अनावरण उनके जन्म जयन्ती के दिन 5 अगस्त 2024 को होना तय था। कहा की गोरखपुर प्रशासन ने उनकी मूर्ति अनावरण के चबूतरे को बुल्डोजर से तोड़ दिया है, गोरखपुर प्रशासन के इस कृत्य से ब्राहम्ण समाज अपने को ठगा व हताश महसूस कर रहा है। श्री शुक्ला ने कहा की ऐसा कृत्य करने वाले अधिकारियों को अविलम्ब निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया है।