बुधवार, 14 अगस्त 2024

गोण्डा- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया गया याद, दो मिनट मौन धारण कर बलिदानियों को दी गयी श्रद्धांजलि

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील व कलेक्ट्रेट में डीएम नेहा शर्मा की उपस्थिति में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा विभाजन त्रासदी में जान गंवाने वालों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि आज का दिन 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जो देश अपना अतीत याद नहीं रखता है उसका भविष्य भी नहीं बचता है। विभाजन विभीषिका के दौरान प्रभावित होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि देश की एकता को खण्डित करने वाली शक्तियों व कारकों को रोकने का प्रयास करें। इसके साथ ही जाति, धर्म व क्षेत्रियता से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखें। आपसी वैमन्यस्ता को दूर करें। आज के समय में सोशल मीडिया के आने से देश की एकता व अखण्डता के प्रति हमे और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है।