दो टूक, गोण्डा- जनपद मुख्यालय के दूर दराज गांवों में रहने वाली जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा द्वारा ग्राम चौपाल का कार्यक्रम निरन्तर चलाया जा रहा है। चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उन्होंने नवाबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।
डीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत उमरिया, कोल्हमपुर इमाम, बहादुरा तथा शाहपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपालों में ग्रामवासियों द्वारा राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, पेंशन, विद्युत, राजस्व मामले, अवैध कब्जा आदि से संबंधित समस्या को रखा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
= गांव की समस्या गांव में समाधान =
*1. ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत कोल्हमपुर इमाम में शिकायतकर्ता लक्ष्मीकान्त पाण्डेय निवासी कोल्हमपुर इमाम द्वारा अवगत कराया गया कि परिवार रजिस्टर नकल नहीं मिल पा रही है, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में ही केवल 5 मिनट में शिकायतकर्ता को परिवार रजिस्टर नकल संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा बनवाकर उपलब्ध करवाया।*
*2. ग्रामसभा बहादुरा ब्लॉक नवाबगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रार्थी पाटेश्वर और प्रार्थी दिनेश कुमार निवासी ग्राम बहादुरा द्वारा वरासत किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिए गए। उक्त विरासत का ई परवाना पोर्टल पर लंबित था जिसे तत्काल निष्पादित करवाते हुए विरासत करते हुए खतौनी स्थल पर ही प्रार्थी को उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार प्रार्थी मो शकील और प्रार्थी सुषमा पत्नी रमाकांत निवासी ग्राम बहादुरा द्वारा निवास प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। तत्काल पोर्टल की जांच करवाते हुए प्रार्थी के पक्ष में निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया। जारी निवास प्रमाण पत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रार्थी को कार्यक्रम स्थल पर ही उपलब्ध कराया गया।*
आयोजन के दौरान सीडीओ, उपजिलाधिकारी तरबगंज, नायब तहसीलदार नवाबगंज रंजन वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, खंडविकास अधिकारी नवाबगंज विजय कान्त मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग एई संजय सिंह व सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।