सोमवार, 19 अगस्त 2024

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के भीखमपुरवा गाँव मे स्थित गुरुकुल में कराया गया श्रावणी उपाकर्म

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत भीखमपुरवा गाँव मे स्थित पंडित महामना मदन मोहन मालवीय वेद पाठशाला/ गुरुकुल में श्रावणी उपाकर्म कराया गया। इस उपाकर्म में गुरुकुल के विद्यार्थी व गांव एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। आचार्य शिव प्रसाद तिवारी ने बताया की सनातन धर्म मे श्रावणी उपाकर्म का विशेष महत्व है। जिन लोगो का यज्ञोपवीत संस्कार या जनेऊ संस्कार हो चुका होता है, वे अपना पुराना यज्ञोपवीत या जनेऊ बदलते हैं। इसके लिए सावन महीने की पूर्णिमा के दिन को विशेष शुभ माना जाता है। इस दिन पुराना जनेऊ उतारकर नया धारण किया जाता है और दस विधि से स्नान कराया जाता है। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा प्रसाद तिवारी, सरवन तिवारी, भोलेनाथ, नानबाबू, किशन लाल, राकेश विश्वकर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, रामकुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।