शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत रमवापुर नायक पंचायत के मरवटिया मजरे मे किसान विनोद ने की है रिंगपिट विधि से गन्ने की बुवाई, अधिकारियों ने लिया जायजा व की सराहना

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर नायक पंचायत के मरवटिया मजरे मे किसान विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ़ बिन्नू ने रिंगपिट विधि से गन्ने की बुवाई की है। इनके खेत मे गन्ने के पौधे काफी विकसित और लम्बे व मोटे हैँ। इस बार इनको अच्छी उपज मिलने की उम्मीद है। इनके गन्ने की खेती को देखने क्षेत्र के तमाम किसान अबतक आ चुके हैँ। इसी क्रम मे शुक्रवार को कुछ अधिकारियों ने इनके खेत पर पहुंचकर गन्ने की फ़सल का जायजा लिया और सराहना की।

किसान बिन्नू उपाध्याय ने बताया की राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा मिशन (एन.एफ.एस.एम) योजना अंतर्गत स्थापित "सहफसली प्रदर्शन" प्लाट का डा० वीरेन्द्र सिंह निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गन्ने की खेती को लेकर जरुरी जानकारियों का आदान प्रदान किया। मौके पर संजय कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बलरामपुर, राकेश कुमार वर्मा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तुलसीपुर, राजेश कुमार गन्ना विकास निरीक्षक बलरामपुर, गन्ना पर्यवेक्षक जय शिवम, राम कुमार गुप्ता, शेष कुमार दूबे, कृष्ण चन्द्र चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।