दो टूक, गोण्डा- मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्र मे जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सीएचसी इटियाथोक से आरम्भ हुई और पास के हर्रैया झुमन गाँव तक जाकर वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। क्षेत्र की तमाम आशाबहु, संगिनी एवं एएनएम के मौजूदगी मे इस रैली का आयोजन हुआ। रैली को सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बीपीएम एसपी द्विवेदी, बीसीपीएम दिनेश कुमार, एमओ पुष्पेंद्र मिश्रा, बीएमसी सूर्यकान्त शुक्ला, फ़ार्मसिस्ट एके तिवारी, प्रदीप चौधरी समेत स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित रहे। बीपीएम ने मां के दूध की महत्त्वता को बताया और उसके क्या लाभ है साथ ही बच्चों को स्तनपान नहीं कराने से होने वाले नुकसान को भी बताया। रैली के माध्यम से यह संदेश आम जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।