दो टूक, गोण्डा- जिले के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत "इटियाथोक से बाबागंज" को जाने वाली सड़क के जगह जगह टूटी फूटी और सकरी होने से लोगों को आने जाने मे भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को दोपहर मे इस जर्जर मार्ग पर चुरिहारपुर गाँव के पास एक ट्रक फंसने से जाम लग गया और लोग आने जाने को लेकर देर तक गर्मी व धुप मे परेशान रहे। इस दौरान स्कूल बस और अन्य वाहनों को इधर से उधर निकलने मे भारी समस्या पेश आई। बस मे सवार स्कूल के बच्चे भी गर्मी मे हलकान रहे। मौके पर जाम मे फंसे राहगीर शिवनाथ शुक्ला ने बताया की करीब आधे घंटे तक जाम रहा और काफी समस्या हुई।
गौरतलब है की करीब 19 किलोमीटर लम्बी इस सड़क पर प्रतिदिन क्षेत्र के हजारों लोग दुपहिया और चौपहिया वाहनो से आवागमन करते हैँ। यह सड़क काफी व्यस्त है जो परसिया, चुरिहारपुर, अयाह, मोहनपुर असधा, रमवापुर नायक, सदाशिव, जवाहर नगर, अहिरौलिया, खरिहा, ईश्वरनन्द कुट्टी और बाबागंज आदि तमाम ग्रामो व बाजारों को जोड़ती है। इस सड़क का नवनिर्माण कब होगा, यह कोई नहीं जानता है। क्षेत्र के बिहारी तिवारी, मोहित, कृष्णमोहन, अजय, अनूप, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, रोहित, ननकन, रघुनाथ प्रसाद, अनिल कुमार आदि ने कहा की यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जो की जगह जगह सकरी व टूटी फूटी है। कदम कदम पर यह सड़क तालाब बनी है और कीचड व जलभराव से हर दिन आवागमन मे हम लोगो को भारी दिक्क़त होती है। तमाम लोग सड़क के गड्ढों मे गिरकर अबतक चोटिल हो चुके हैँ। सड़क न बनने से क्षेत्र के तमाम लोग काफी आक्रोषित नजर आ रहे हैँ।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।