दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाने में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इटियाथोक व पंडरी कृपाल प्रखंड में संचालित एकल विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारियो व पुलिस बल के जवानों को माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी व मिठाई खिलाई। साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं लम्बी आयु की कामना की। इस दौरान निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने सभी आचार्या बहनों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के इस पवित्र व पावन पर्व के अवसर पर हम लोग अपने घर जाकर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं। एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने हमारी इस कमी को महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि इटियाथोक थाना की पुलिस टीम क्षेत्र के माताओ व बहनों की सुरक्षा व हर समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
अंचल अभियान प्रमुख वीरेंद्र यादव व संच अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला व राजेश ओझा ने संयुक्त रूप से कहा की पुलिसकर्मी त्योहारों में अपने घर नहीं जा पाते है, वे घर परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, ताकि हम अच्छी तरह से अपना त्योहार मना सकें। इसलिए हम सभी का भी फर्ज बनता है कि ऐसे मौकों पर इनके साथ मिलकर त्यौहार मनाएं। मौके पर प्रशिक्षण प्रमुख देवनारायण, सच अध्यक्ष राजेश ओझा, संत प्रमुख प्रीति दुबे कृष्ण कुमार, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।