दो टूक, गोण्डा- पुलिस लाइन समेत विभिन्न जगहों पर बीती रात मे धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी मनाई गई। पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंडलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन व एसपी, डीएम, सीडीओ, सीएमओ आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। यहाँ यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा भजन कीर्तन व अन्य कार्यक्रम हुवा। एसपी ने पुलिस लाइन के मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन कर आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। पुलिस लाइन मे भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी कार्यक्रम के आयोजन मे नगर के रवि चिल्ड्रन एकाडेमी के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए मनमोहक कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रम मे, ओ रे कन्हैया किसको कहेगा तू मैया......
मनमोहक गीत गाया जिसको सुनकर परिसर मे मौजूद सभी भक्त झूमने लगे। पुलिस चौकी महराजगंज (थाना कोतवाली नगर) मे भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुवा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय भजन गायक पंडित गोकुल शर्मा, पुनीत बंसल, विशाल बंसल, राजू मित्तल, आलोक भावसिंहका अंकित लवी, राजा शर्मा ने भजनों की हाजिरी लगाई। जिस पर भक्तों ने खूब नृत्य किया और भगवान श्री कृष्ण का गुणगान किया। मंदिर प्रांगण में इस बार बाबा श्याम के दरबार में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव कारागार में हुआ। दरबार को बिल्कुल कारागार का रूप दिया गया था जिसमें भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ। जन्म होने के तत्पश्चात वासुदेव जी सूप में लेकर पूरे मंदिर प्रांगण में भक्तों को दर्शन कराया और आशीर्वाद दिया मंदिर का प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। जन्म के बाद लोगों ने लाइन लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में राधा कृष्ण के मंदिर में पहली बार जन्माष्टमी के उपलक्ष पर इस्कान मंदिर वृंदावन धाम से आए हुए यजमानों ने कृष्ण लीला का वर्णन किया गया और कथा व जलाभिषेक हुआ। उसके बाद भगवान का जन्म हुवा। यहाँ 165 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। रात्रि 12 बजते ही भगवान जन्म होते ही नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, की गूंज मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा गूंजने लगी। यहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें आए हुए सभी भक्तों ने धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई और खूब नृत्य किया। महिला पुरुष भक्तों ने वृंदावन की तर्ज पर नृत्य किया उसके बाद पंजीरी और चरणामृत का प्रसाद वितरण हुआ।
इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस थानो पर इस अवसर पर ख़ास कार्यक्रम किये गए। इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत भीखमपुरवा स्थित पंडित महामना मदन मोहन मालवीय वेद पाठशाला (गुरुकुल) में धूम धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। मौके पर आचार्य शिव प्रसाद तिवारी, संस्थापक दुर्गा प्रसाद तिवारी, शिवमोहन, रामकुमार, कृष्णबिहारी, राकेश कुमार , रवि, राजेश, अंकित, यशवंत, पूज्जन, किशन लाल आदि मौजूद रहे। साथ ही जनपद के तमाम ग्रामो मे इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए।