लखनऊ :
कार सवार ने सड़क पर बैठे बेजुबान बछड़े को कुचला,मौत,CCTV में कैमरे में कैद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम 1,में एक कार सवार ने सड़क पर अपनी मां के साथ बैठे छोटे बछड़े पर कार चढ़ा दी।बछड़े को देखते हुए भी, गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विस्तार:
थाना आशियाना क्षेत्र में हुई इस इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना से लोग आहत हैं। तेज रफ्तार कार ने गाय के बछड़े को कुचला और रुका भी नहीं चला गया,और बछड़े ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों से ज्ञात हुआ की वीडियो 7 अगस्त का है , मामला आशियाना कोतवाली के रमाबाई चौकी छेत्र का है। और प्रभारी चौकी की जानकारी में भी है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब इस घटना की जानकारी चाही तो पुलिस का कहना है कि,किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर प्राप्त होगी तो कार्यवाही होगी।