अम्बेडकर नगर :
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस DM ने स्कूली छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया अभियान का शुभारंभ।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा एस डी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर तहसील आलापुर के स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में एल्बेंडाजॉल टेबलेट खिलाने के बाद कहा कि जिले के स्कूली बच्चों के साथ ही एक से उन्नीस वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाया जाय। उन्होंने कहा कि जिले के लक्षित सभी बच्चों को टैबलेट जरूर खिलाया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने कहा कि माप-अप दिवस यानी आगामी 14 अगस्त 2024 के दौरान सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जायेगा। जो बच्चे खुराक से वंचित रह गए है उनको 14 अगस्त को खुराक दी जाएगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा श्री चित बहाल आर्दश बालिका इंटर कालेज पूरनपुर में भी स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के छोटे बच्चो को चाकलेट दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों से उनके पठन पाठन की जानकारी ली गई। बच्चों द्वारा पठन पाठन के बारे में सकारात्मक उत्तर दिया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान में उन बच्चों को भी दवा खिलाई जाएगी जो स्कूल नहीं जाते है। साथ ही ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनमें खून की कमी हो जाती है, जिसके कारण बच्चे कमजोर होने लगते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को इस परेशानी से बचाने के लिए कीड़े निकालने की दवा उन्हें जरूर खिलाएं।एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली अच्छी तरह से पीस कर पानी में मिलाकर खिलाएं। दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली पीस कर पानी के साथ खिलाएं। तीन से 19 साल के बालक-बालिकाओं को एक पूरी गोली चबाकर खानी होगी। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार,उप जिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।