लखनऊ :
टप्पेबाज महिलाओं ने ऑटो सवार महिला के गले से उडाई चेन,एक माह बाद FIR हुई दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ थाना मानक नगर क्षेत्र में ऑटो सवार टप्पेबाज महिला गिरोह की सदस्यों ने ऑटो पर बैठी महिला के गले से सोने की चेन चुरा लिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने ऑटो चालक को तलाशा लेकिन सफलता न मिलने पर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाये पीड़िता को टरकाना शुरू कर दिया । पीड़िता थाने का चक्कर काटती रही आखिरकार थकहार पुलिस को एक माह बाद बुधवार देर शाम पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
लखनऊ कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - सी 1 में रहने वाली नेहा कुमारी पत्नी सुनील कुमार की माने तो उनके पति गुहाटी में नौकरी करते है जबकि बच्चों की पढ़ाई के कारण वह लखनऊ में ही बच्चों के साथ रहती हैं । बीती 7 जुलाई को वह लोकबन्धु अस्पताल गयी हुई थी, जहां से वह बाटा शो रूम आलमबाग जाने के लिए आटो रिक्शा संख्या यूपी 32 वी एन 0516 पर बैठी । इसी दौरान आटो चालक ने फोन पर किसी को बुलाया और पूरन नगर चौराहे पर तीन औरते और एक लडकी आकर ऑटो पर बैठ गई । आलमबाग चौराहे पहले उन्हे बाटा शो रूम के पास उतरना था लेकिन चालक ने आँटो नहीं रोकी और ऑटो को आलमबाग चौराहे पर लाकर रोका । आलमबाग चौराहे पर सभी सवारियां उतर गई तो वह भी उतर कर थोड़ी दूर गयी तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके गले से पहनी हुई सोने की चेन चोरी हो गई । पीड़िता ने ऑटो चालक की खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला । पीड़िता ने दूसरे दिन स्थानीय मानक नगर थाने पर पहुँच कर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दी । थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की बात कह उन्हे चलता किया । पीड़िता ने मामले की ऑनलाइन शिकायत की जो स्वविकृत नही हुई । जिसके बाद वह थाने का लगाती रही लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक करने और जाँच करने के नाम पर उन्हें टरकाती रही । थकहार कर मानक नगर पुलिस ने एक माह बाद बुधवार की देर शाम पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।