गोण्डा :
सीसी रोड निर्माण के विरोध प्रदर्शन की अफवाह पर जिम्मेदार हलकान।।
दो टूक : गोंडा जनपद के मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने नगर पंचायत धानेपुर के अटल नगर वार्ड के दूबे पुरवा में 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण का फीता काट कर उद्घाटन किया था।
शनिवार को 54 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही सीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर गाँव के लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की अफवाह उड़ाई गयी जिससे जिम्मेदार हलकान रहे। प्रदर्शन की फ़ोटो वायरल होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा ने मौके पर जा कर लोगों से बात की तो पता चला की पाइप डालने को ले कर कानाफूसी हुयी है। उसी दौरान किसी ने बरगला कर फ़ोटो बना लिया है। अब उसे वायरल करके अफवाह उड़ाई जा रही है। सीसी सड़क का निर्माण निर्बाध हो रहा है किसी को शिकायत नही है।
उधर दूसरी तरफ ईओ और अध्यक्ष प्रतिनिधि के बयानों में विरोधाभास पाया गया। पूछे जाने पर ईओ ने बताया की सड़क डूडा से बन रहा है वहीं रक्षाराम वर्मा ने बताया की नगर पंचायत सीसी सड़क का निर्माण करा रही है।
कथित प्रदर्शन वायरल फ़ोटो में गाँव के प्रवीण अंकित रामफेर, विकास जगदेव बृजकिशोर लालता प्रसाद घनश्याम निषाद अनूप पांडे नितिन फूलमती सुन्दरवती ने हाथ उठाया है।