शनिवार, 10 अगस्त 2024

गोण्डा :एक साल बाद भी स्कूल रास्ता नही हुआ ठीक,छात्राओ को आवागमन में हो रही असुविधा||Gonda:Even after a year the school road has not been repaired, students are facing inconvenience in commuting||

शेयर करें:
गोण्डा :
एक साल बाद भी स्कूल रास्ता नही हुआ ठीक,छात्राओ को आवागमन में हो रही असुविधा।।
दो टूक : गोण्डा जनपद के रुपईडीह क्षेत्र में
ग्राम चौपाल में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई छात्र छात्राओं को आवागमन में हो रही असुविधा। विद्यालय के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी के जमा होने की शिकायत ग्राम चौपाल में  किया गया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मुख्य रास्ते को सही नहीं कराया गया जिससे छात्र छात्राओं को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विकास खंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत छितौनी के कस्बा आर्य नगर में संचालित पार्वती देवी इंटर कालेज के मुख्य रास्ते पर गोण्डा बहराइच राज्य मार्ग पर आधे अधूरे निर्माण नाली का गंदा पानी गिरने से जल भराव बना रहता है जिसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव ने जिलाधिकारी से ग्राम चौपाल में की थी कि कस्बा आर्य नगर में अर्द्ध निर्मित नालियों को पूर्ण करा कर विद्यालय के मुख्य रास्ते को सही कराया जाए लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मुख्य रास्ते व अर्द्ध निर्मित नालियों को सही नहीं कराया गया जिससे नालियों का गंदा पानी मुख्य रास्ते पर जमा रहते हैं और छात्र छात्राओं को आवागमन करने में कठानाईयो का सामना करना पड़ रहा है।