गोण्डा:
गैर मान्यता के संचालित स्कूलों पर सिकंजा कसने में विफल शिक्षा विभाग।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर नगर पंचायत क्षेत्र में गैर मान्यता के आधा दर्जन निजी विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। ऐसे विद्यालय न तो छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और न ही उनकी सुरक्षा की परवाह है। केवल धन अर्जित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही इन शिक्षण संस्थानों के पास कोई रजिस्ट्रेशन इत्यादि नही है।
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन किये जाने के क्रम में मुजेहना की खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए छात्रों का पंजीयन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में कराने के साथ स्कूल बन्द किये जाने का निर्देश दिया था। किन्तु 15 दिनों बाद भी ऐसे सभी स्कूल पूर्ववत संचालित हो रहे है।
नगर पंचायत क्षेत्र में बिना मान्यता के विजन इंटर नेशनल स्कूल व एन.पी.एम पब्लिक स्कूल, देवदत्त स्कूल 0.3 व यूनिक एकेडमी पंडित पुरवा शान्ति नगर में संचालित है। इसके अतिरिक्त कई ऐसे शिक्षण संस्थान भी संचालित हो रहे जिनकी मान्यता कक्षा 5 व 8 की है किन्तु 10 वीं और 12 वीं कक्षाएं चलाई जा रहीं हैं, जिन पर डीआइओएस के निर्देशो का असर नही दिख रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने बताया है की 22 अगस्त को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बन्द करने की नोटिस जारी की गयी थी। यदि स्कूल संचालित किये जा रहे हैं तो प्रबन्धकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने सहित विभागीय कार्यवाही तय की जायेगी।