गुरुवार, 1 अगस्त 2024

लखनऊ : KGMU की नर्सिंग आफिसर से 92 हजार की हुई साइबर ठगी||Lucknow : KGMU nursing officer cyber-cheated of Rs 92,000||

शेयर करें:
लखनऊ : 
KGMU की नर्सिंग आफिसर से 92 हजार की हुई साइबर ठगी।
साइबर जालसाज ने 212 रुपए के रीफंड में फंसाकर 92 हजार रुपए ठग लिया
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाली महिला नर्सिंग अधिकारी से साइबर जालसाज ने एयरटेल अधिकारी बन कर फोन किया । रिचार्ज हुए प्लान के पैसे वापस दिलाने का भरोसा दिलाया और 92 हजार रुपए खाते से उड़ा लिया।
पीड़िता ने साइबर सेल में कार्रवाई करने के बाद थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मूलत: जनपद आगरा के शाहगंज कृष्णा नगर आँकाक्षा प्रजापति द्वारिकापुरी, चरनभट्ट्ठा रोड, पीजीआई लखनऊ में  रहती है और केजीएमयू लखनऊ में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
इन्होंने बताया कि, एयरटेल  कस्टमर केयर के नाम से 9557933510 पर एक फोन आया, उसने बोला की आपने एक 212 का रीचार्ज किया था। लेकिन हुआ नहीं था, और खाते से पैसे की कटौती कर ली गई थी, उसी कटौती का रिफंड होना है। आकांक्षा का कहना था कि यह घटना उनके साथ हुई थी, इसलिए  विश्वास हो गया, उसने प्ले स्टोर से एयरटेल ऐप रीफंड एप्लीकेशन डाउन लोड कराया, सेटिंग में कुछ बदलाब के लिए बोला, तत्पश्चात उसने गुगल पे से अपना खाता बैलेंस चेक करने को कहा, ठीक उसी समय मेरे फोन का डिस्प्ले हैक हो गया। दोनों खातो से एक से 85000 हजार,दूसरे खाते से 7500 रुपए कट गए।
मिली तहरीर के मुताबिक पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।